दानी परिवार द्वारा पनाम स्कूल को 2.5 लाख की राशि भेंट

गढ़शंकर, 14 जून (अशवनी शर्मा ) : शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा निर्देशों पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर ऊंचा उठाने,जरूरत का साजो सामान,इमारतों का निर्माण व सौंदर्यकरण संबंधी योजनाएं चल रही हैं जिनको सफल बनाने में प्रवासी भारतीय व दानी लोग बढ़ चढ़ कर योगदान डाल रहे हैं।

इसी उद्देश्य से स्कूल की नुहार बदलने हेतु गांव पनाम के दानी सज्जन सतवंत सिंह संघा व परिवार ने गांव के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल के लिए 2.5 लाख रूपए की राशि स्कूल के वरिष्ठ लैक्चर्र सोहन लाल को भेंट की। इस राशि के लिए स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती रशमी पुरी ने परिवार का धन्यवाद किया और भविष्य में भी सहयोग देने की आशा प्रकट की।इस मौके अन्य के साथ हरदेव सिंह,सरपंच चरनजीत सिंह, एसएमसी सदस्य बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply