गढ़शंकर के गांव सीहवां का दिल्ली से लौटा युवक कोरोना पाजिटिव

गढशकर ( अश्वनी शर्मा ) : गढ़शंकर के गांव सीहवां का दिल्ली से लौटा करनैल सिंह का कोरोना का टैस्ट पाजिटिव आ गया है।करनैल सिंह को उसके घर में ही आईसोलेट कर दिया गया है।कल गांव मोरांवाली में एक बिहार से आया मजूदर कोरोना पाजिटिव आया था उसे भी गांव मोरांवाली में हवेली में आईसोलेट किया गया है। करनैल सिंह पुत्र दर्शन सिंह बारह जून को दिल्ली से आया था।

सेहत विभाग दुारा तेरह को उसका सैंपल लिया गया और आज टैस्ट पाजिटिव आ गया। अव उसके संपर्क में आए उसके आठ पारिवारिक सदस्यों के भी कल कोरोना टैसट करवाने के लिए सैंपल लिए जाएगे।एसएमओ डा. रघुवीर सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि करनैल सिंह को उसके घर में ही अभी तक आईसोलेट किया गया है। कल उसकी सेहत का निरीक्षण करने के बाद व केस हिसट्री जानने के बाद उसे होशियारपुर में आईसोलेट करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। 

Related posts

Leave a Reply