सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने इंडो-चाइना सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

बच्चों ने मोमबत्तीयां जलाकर तथा पोस्टर बनाकर विश्व शांति के लिए की प्रार्थना 

गढशकर 17 जून ( अशवनी शर्मा ) : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर की ओर से इंडो-चाइना सीमा पर चल रही टसल के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों तो श्रद्धांजलि दी ओर लापता सैनिकों के सही सलाम होने के लिए प्रार्थना की। छात्रों ने मोमबत्तीया जला कर ओर दो मिनट का मौन धारन कर शहीद हुए सैनिकों को याद किया। इस दौरान छात्रों ने पोस्टर बनाकर तथा सलोगन लिखकर विश्व शांति के लिए भी प्रार्थना की।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुखजिंदर कौर ने अपने संदेश में कहा कि हर समस्या का हल तोप या गोली से नहीं होता। बहुत सारे मसले बातचीत से भी सुलझाए जा सकते है। उन्होंने यह भी कहा की जब भी कोई भारत की प्रभुसत्ता, एकता तथा अखंडता के लिए खतरा बना है भारतीय सैनिकों ने उसका मुंहतोड़ जबाव दिया। उन्होंने सभी को इस संकट की घड़ी में आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील की ओर आस प्रगट की कि भारत सरकार इस मसले का कोई ना कोई कूटनीतिक समाधान ढूंढ लेगा।

Related posts

Leave a Reply