स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौहान गांव में लिए 27 लोगों के सैंपल

(गांव चौहान में कैम्प दौरान सैंपल लेते हुए डॉक्टर हिमानी और डॉक्टर संजय व अन्य)

घरोटा 24 अगस्त (शम्मी महाजन) : सेहत विभाग के ब्लॉक घरोटा के गांव चौहान में कोरोना सैंपल कैम्प का अजोजित हुआ। जिस में 27 लोगों के सैंपल लिए। डॉक्टर हिमानी और डॉक्टर संजय ने कोरोना, सावधानियां,वचाब पर चर्चा की।

लोगों को सैंपल के लिए प्रेरित करते कोई समस्या पेश आने पर घरोटा हॉस्पिटल में संपर्क करने को प्रेरित किया।भठ्ठे मालिक अशोक सहोवलिया ने विभाग का आभार प्रगट करते , भविष्य में भी सहयोग की मांग की। मोके पर हिमांशु महाजन, अशोक महाजन, मनविंदर कुमार, गुरविंदर सिंह, अरुण कुमार, अजित राज, सीता देवी हाजिर थे।

Related posts

Leave a Reply