गढ़दीवाला में चैरिटेबल अस्पताल बनाने के लिए शहर निवासियों की तीसरी बैठक आयोजित

(गढदीवाला मे गढ देवी वाला चेरिटेबल अस्पताल बनाने के लिऐ आयोजित बैठक मे शहर वासी)

गढ़दीवाला 27 दिसंबर (चौधरी ) : कस्बे में गढ़ देवी वाला के नाम पर चैरिटेबल अस्पताल बनाने के लिए शहरवासियों की तीसरे दौर की बैठक शिव शक्ति जंजघर मे आयोजित की गई । जिसमें गढ़ देवी वाला चैरिटेबल अस्पताल के नाम पर एक कमेटी गठित करके उसको रजिस्ट्रर करवाने के लिऐ विचार विमर्श किया गया। जिसके तहत इस बैठक मे शहर वासियों ने सर्वसम्मति से पंडित सुदेश शर्मा को कमेटी का चेयरमैन और लक्ष्मीकांत गुप्ता को प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में शहरवासियों ने चुने गऐ दोनों पदाअधिकारियों को कमेटी की पूरी बॉडी चुनने का अधिकार भी सौंपा।इससे पहले पिछले रविवार को दूसरे दौर की हुई बैठक में शहर वासियों ने कस्बे के कोकला मार्कीट में देवी मंदिर की खाली पडी जगह पर गढ़ देवी वाला के नाम पर अस्पताल बनाने के लिए देवी मंदिर कमेटी को एक प्रस्ताव भेजा था।फिलहाल शहरवासी देवी मंदिर कमेटी के जबाव का इंतजार कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मीकांत गुप्ता, बलदेव कृष्ण गुप्ता,अजय गोगना, पवन गुप्ता,एडवोकेट संदीप जैन,राजू गुप्ता,गोपाल ऐरी,मुनि लाल बाबा,कैलाश कुमार बत्तरा,आरसी शर्मा,विजय कुमार, सन्नी गुप्ता,भारत भूषण,अरविंद गुप्ता,सर्वजीत सिंह ,त्रिलोक गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,नरिंद्र जसरोटिया सोनू,विवेक गुप्ता,लुकेश सेठ,हेमंत गुप्ता हनी ,दिनेश नंद कुमरा,डा. अजय थमम्न, रमन कुमार त्रिवेदी, मुकेश आदि भी हाजिर थे।

Related posts

Leave a Reply