स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ड्राइ-डे फ्राइडे के चलते डेंगू, मलेरिया के सर्वे दौरान तीन घरों में मिला डेंगू का लारवा


सुजानपुर /पठानकोट (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ड्राइ-डे फ्राइडे के चलते गुरदासपुर रोड़ स्थित गांधी नगर मोहल्ले में डेंगू, मलेरिया की जांच के लिए जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. वनीत बल के नेतृत्व में लोगों के घरों का सर्वे किया गया। सर्वे दौरान तीन घरों में डेंगू का लारवा मिला। जिसमें दो घरों के चालान काटे व एक घर के सदस्यों को वार्निंग देकर छोड़ दिया। इस दाैरान टीम के साथ एक स्पैशल इन सेक्ट कलेक्टर कुलविंद्र ढिल्लों मौजूद थे।

जो सर्वे दौरान यह पता लगाते है कि डेंगू का लारवा कौन सा है और मलेरिया के लारवा कौन सा। टीम के साथ स्प्रै करने वाले चार अलग से वर्कर मौजूद है जिन्होंने पूरे मोहल्ले में स्प्रै करके डेंगू के लारवे को नष्ट किया। डाॅ. बल ने स्थानीय लोगों को डेंगू, मलेरिया संबंधी जागरूक करते हुए इसके बचाव संबंधी बताया। इस मौके डॉ. वनीत बल, हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा, रजिंद्र कुमार व कुलविंद्र ढिल्लों मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply