करोना से मुक्त होकर दोबारा डयूटी पर लौटे कर्मचारियों का किया स्वागत

घरोटा / पठानकोट 22 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) : कम्नियूनिटी हेल्थ सेंटर घरोटा के हेल्थ इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह तथा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर सुखविंदर लाडी द्वारा कोरोनावायरस से मुक्ति प्राप्त करने के पश्चात आज अपने कार्यस्थल पर लौटने पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बिंदु गुप्ता तथा संबंधित स्टाफ द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ,पुष्पहार तथा धार्मिक तस्वीरें भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि उक्त दोनों अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं का निर्वहन करते हुए करोना वायरस की चपेट में आ गए थे।

जिन्हें प्रोटोकॉल अनुसार आइसोलेशन केंद्र में स्वास्थ्य लाभ हेतु भर्ती करवाया गया तथा उसके पश्चात घरों में एकांतवास करके पूर्णतया स्वस्थ होने के पश्चात वह अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर अस्पताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बिंदु गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट पवन कुमार, एल एच वी नीलम सैनी, सीता देवी, हेल्थ इंस्पेक्टर अमरबीर पाहड़ा, अविनाश शर्मा, संदीप कौर,कुलविंदर कौर,सरबजीत कौर, नवनीत कौर, चंद्र महाजन,गुरमीत ड्राइवर, अमरजीत, अरुण कुमार इत्यादि द्वारा कोरोना योद्धाओं का नमन करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

Related posts

Leave a Reply