देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि, मध्य प्रदेश पेट्रोल के दाम भी 100 रुपए के पार, पंजाब 92 के पार

मध्य प्रदेश

देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में जहां ऐतिहासिक वृद्धि हो रही है, वहीं गुरुवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सामान्य पेट्रोल के दाम भी 100 रुपए के पार (Madhya Pradesh Petrol Hike) चले गए. राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार को ही सामान्य पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो चुके थे. वहीं दोनों राज्यों में सोमवार को ही प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी थीं.

हालांकि, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस बारे में सवाल पूछे जाने पर अलग ही पहलू से जवाब दिया. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोलर और इलेक्ट्रिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बधाई देनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ‘इससे तेल की कीमतों पर हमारा नियंत्रण बढ़ेगा.’

पंजाब में आज पेट्रोल 92  के पार और डीजल 82 के पार हो गया है। लोग दुखी हैं और लोग मोदी सरकार का यह कहकर मज़ाक कर रहे हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं।  

Related posts

Leave a Reply