महाराणा प्रताप तथा अन्य हिन्दू देवी-देवताओं के बैनर/पोस्टर फाड़ना निंदनीय : सोम प्रकाश

महाराणा प्रताप तथा अन्य हिन्दू देवी-देवताओं के बैनर/पोस्टर फाड़ना निंदनीय : सोम प्रकाश


होशियारपुर ( चौधरी ) : गत दिनों मुकेरियां  में महाराणा प्रताप  व हिन्दू  देवी-देवताओं के चित्रों का अनादर करने की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि ऐसा घटिया काम कोई मानसिक असंतुलन वाला व्यक्ति कर सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस घटना के पीछे रची गई साजिश को बेनकाब करना पड़ेगा,क्योंकि शरारती तत्वों ने आपसी भाईचारे व धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। महाराणा प्रताप जी वीरता व राष्ट्रभक्ति के प्रतीक है और सभी भारतवासी हृदय से उन का सम्मान करते है। उनकी आस्था पर पहुंची चोट को मरहम तभी लगेगी जब दोषियों को कानून के हवाले किया जायेगा। 

Related posts

Leave a Reply