डा. राज ने 32 लाख की लागत से बन रही सडक़ का किया निरीक्षण

होशियारपुर 20 जून ( चौधरी ) : अपने हलके के गांवों को जिले में नंबर-1 गांव बनाने के लिए तथा गांवों को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं। उक्त विचार डा. राज कुमार हलका विधायक चब्बेवाल ने सिंहपुर से भुल्लेवाल राठां की 32 लाख की लागत के साथ बन रही 2.50 कि.मी सडक़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किए।इस मौके पर डा. राज ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

डा. राज ने सडक़ निर्माण काम का जायजा लिया तथा प्रयोग किए जा रहे मैटिरीयल की जांच की। इस मौके पर डा. राज ने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि हलके के विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा बिना रूकावट हलके की नई दशा बनाई जाएगी। इस अवसर पर डा. राज के साथ एसडीओ तरसेम सिंह, जिला परिषद सदस्य गगणदीप सिंह चाणथू, अमनदीप, गुरदीप आदि मौजूद थे।  

Related posts

Leave a Reply