चोरों ने चुराई लोगों की रातों की नींद,सरकार सोई कुंभकरण की नींद : तीक्ष्ण सूद

 होशियारपुर 20 जून ( चौधरी ) : रभरवाई रोड स्थित टिबरीवाला ट्यूब्स  में गत दिनों शटर तोड़कर हुई चोरी, जिसमें चोर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए के मालिक पंकज से मुलाकात करके सहानुभूति  जताने पहुंचे भाजपा नेता पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पठानिया, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,विनोद परमार , सतीश बावा, अमित अंगरा,विपुल वालिया ने कहा कि चोरियों के शिकार कारोबारी बुरी तरह परेशान है, क्योंकि दुकानों को चाहे कितने भी शटर जा  ताले लगा ले फिर भी वह सुरक्षित नहीं है, इसलिए  उन्हें रात भर नींद नहीं आती।

भाजपा नेताओं ने कहा कि होशियारपुर के सभी लोग चोरियों के बारे में जानने के उपरांत इतने भयभीत हो गए हैं कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है परंतु सरकार कुंभकरण की नींद सोई  है। हर चोरी के बाद औपचारिकता निभाने के लिए पुलिस फिंगरप्रिंट आदि का समान लेकर पहुंच जाती है और सीसीटीवी कैमरे भी खुलवा लिए जाते हैं, परंतु हर बार पुलिस के हाथ खाली होते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि नागरिकों के  जान-माल की रक्षा करना सरकार व पुलिस का पहला कर्तव्य है,जिसे  वह निभा नहीं पा रही, इसलिए ऐसी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Related posts

Leave a Reply