Latest News :- सैशन 2021-22 में किताबों और सिलेबस को बदलना अभिभावकों और बच्चों के साथ खिलवाड़

सैशन 2021-22 में किताबों और सिलेबस को बदलना अभिभावकों और बच्चों के साथ खिलवाड़
 
होशियारपुर (आदेश , करण लाखा) :- एम.सी.एस. पेरेंट्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) होशियारपुर की मीटिंग प्रधान संजीव ठुकराल जी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सैशन 2020 -21 में स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर दी गई शिक्षा व अभिभावकों/पेरेंट्स व बच्चों को आ रही समस्याओं व परेशानियों पर चर्चा की गई। एम.सी.एस पेरेंट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्ट्री रंजीत सिंह राणा ने एक संक्षिप्त  रिपोर्ट में बताया कि स्कूलों द्वारा सैशन 2020-21 में 50 से 60 प्रतिशत ही सिलेबस पढ़ाया गया । अभिभावकों ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि करोना काल में जहां रोजी-रोटी का जुगाड़ करना एक आम नागरिक के लिए मुश्किल था । बच्चों को 10-10 हजार  के स्मार्टफोन लेकर देने पड़े जो कि अभिभावकों पर फीस और किताबों के साथ साथ दोहरी मार थी। इसलिए पेरेंट्स एसोसिएशन   आई.सी.एस.ई. बोर्ड ,सी.बी.एस.ई बोर्ड और पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से अपील करती है कि सेशन 2021 -22  में ना ही सिलेबस चेंज करें और ना ही किताबों में बदलाव किया जाए। प्रत्येक वर्ष प्राइवेट पब्लिशरस बुक्स माफिया द्वारा स्कूलों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की किताबें मनमाने रेट पर पेरेंट्स को बेची जाती है और सरकार का किताबों के रेट पर कोई चेक नहीं है। मीटिंग में नई सोच वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड के अध्यक्ष श्री अश्विनी गैंद और सफल भारत गुरु परंपरा के अध्यक्ष श्री वीर प्रताप राणा व उनके सहयोगी भी शामिल हुए। श्री अश्वनी  गैंद जी और वीर प्रताप राणा जी ने पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव ठुकराल जी को आश्वासन दिया कि इस जन मुहिम में उनकी सोसायटी उनका भरपूर समर्थन करती है और 27 -01- 2021 को माननीय डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को एक लिखित ज्ञापन देगी । सभी एजुकेशन बोर्ड से अपील की गई कि अगर इस जायज मांग को ना माना गया तो निकट भविष्य में पंजाब के हर शहर में रोष प्रदर्शन व धरने दिए जाएंगे। इस मौके पर श्री रघुवीर सिंह सैनी, समाज सेविका कुसुमलता ठुकराल , रेखा सैनी , ज्योति वर्मा, मोनिका सैनी, सीमा शर्मा, सरबजीत सिंह थिड , संजीव भारद्वाज, विशाल अरोड़ा ,डॉक्टर संजीव हांडा , अमित गुप्ता, भूषण कुमार ,मुनीश ओहरी, गुरनूर सिंह राणा ,विपन बग्गा, सानिया ठुकराल, विजय सगर ,चंदन शर्मा ,करण ठुकराल ,मान्या ठुकराल, सुनील कुमार , और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply