होशियारपुर, 31 जुलाई (आदेश ):
लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना के फैलाव पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है, इस लिए अभी तक होशियारपुर में स्थिति नियंत्रण में है। इसके लिए जिले के सभी विभाग प्रशंसा के पात्र है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं होने दिया। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात भी विशेष तौर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब सरकार हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, पर फिलहाल किसी को घबराने की जरुरत नहीं है।
Read More