दसूहा 26 अगस्त(चौधरी) : एसएसपी नवजोत सिंह माहल के निर्देशों तहत व एस पी रविंदरपाल सिंह संधू की अगुवाई में दसूहा तलवाडा पुलिस तथा एक्साइज़ विभाग के गुप्तचर की सूचना पर पस्सी वेट के मंड एरिया में चलाए गए संयुक्त अभियान में डी एस पी अनिल भनोट के नेतृत्व में पुलिस ने 225000 मिलीलीटर लाहन (तैयार शराब) तथा 12,000 लीटर कच्ची शराब दो चालू भट्टियों सहित बरामद कर बडी सफलता हासिल की है।
आज सुबह लगभग पांच बजे शुरू किए इस अभियान में एक्साइज़ तथा पुलिस की संयुक्त टीमों ने भाग लिया। इस मौके पुलिस ने पांच ड्रम, कैन, पतीले, 17 तिरपाल तथा अन्य सामान भी अपने कब्जे में लिया है। इस मौके पर डी एस पी अनिल भनोट ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वह हर दूसरे दिन कभी टांडा पुलिस के साथ, कभी दसूहा, कभी गुरदासपुर पुलिस के साथ तालमेल करके लगातार रेड कर रहे हैं।
उन्होंने एक ओर पश्न के उतर में बताया कि क्षेत्र चाहे गुरदासपुर का हो, चाहे दसूहा का हो उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। वह इन नशीली शराब बेचने वालों की कमर तोडने में वचनबद्ध है। डी एस पी भनोट से जब यह पूछा गया कि पुलिस की इतनी सख्ती के बाबजूद लाखों लीटर शराब नष्ट होने के बाद भी इन लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है तो उन्होंने कहा कि लगातार रेड मारने के साथ अब शराब का मुख्य धंधा करने वाले इन गावों में डी एस पी रैंक के अधिकारी जाकर इन्हें शराब के नुकसान तथा इस धंधे को छोडने के लिए प्रेरित करने के लिए जाएंगे ताकि यह लोग इस जहरीली शराब के धंधे को छोड़कर कर अन्य काम धंधा कर सके तथा अपना व अपने बच्चों का पेट पाल सकें।
आज बरामद किए गए सामान में पुलिस को दो स्पीकर भी मिले जिनके द्वारा मंड एरिया में काम कर रही अलग अलग टीमों को सूचित किया जाता है ताकि पुलिस के आने पर सारे एक जगह इकट्ठे हो सके तथा पुलिस पार्टी का इकट्ठे होकर मुकाबला कर सकें। इनके द्वारा वतन की आबरू खतरे में है ‘आवाज दो हम एक हैं इनके कोडवर्ड में शामिल है।
आज भी गुरदासपुर के क्षेत्र में इस बडी रेड के बाद मौके पर पुलिस व पत्रकारों में बातचीत चल रही थी तो गुरदासपुर के क्षेत्र में खडे बडी संख्या में यह जहरीली शराब को तैयार करने वाले व्यापारी हत्यारों के साथ अधिकारियों के नाम ले-लेकर व गालियां निकालते हुए ललकारे मारते नजर आए।
यहीं बस नहीं अगर उकसाबे में आकर अधिकारी दोबारा रेड करते तो उन्होेंने भागने के लिए भी किश्तियां तैयार रखी हुई थी। इस मौके पर एस एच ओ दसूहा गुरदेव सिंह, एक्साइज़ इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, इंस्पेक्टर ब्रिज मोहन सिंह, इंस्पेक्टर त्रिलोचन सिंह, सब इंस्पेक्टर तलवाडा धर्मेंद्र सिंह, ए एस आई सर्बजीत सिंह, ए एस आई मदन सिंह, तथा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स उपस्थित थी।
- ਵਿਧਾਇਕ ਜਿੰਪਾ ਨੇ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਨਗਰ ਦੁੱਧ ਉਤਪਾਦਕ ਸਭਾ ਦੇ 61 ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੇ 9.64 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਬੋਨਸ ਚੈੱਕ
- ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ’ਚ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਇੰਟਰਨਸ਼ਿਪ ਸਕੀਮ ਲਾਗੂ, ਦੇਸ਼ ਦੀਆਂ ਟਾਪ 500 ਕੰਪਨੀਆਂ ਵਿੱਚ ਆਫ਼ਰ
- #BALAM_BALWINDER : पंडित मोहन लाल एसडी काॅलेज फाॅर विमेन, गुरदासपुर ने 3- स्टार रेटिंग प्राप्त कर राज्यभर में प्राप्त किया दूसरा स्थान
- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਮਧੂ ਮੱਖੀ ਪਾਲਣ ਦੇ ਧੰਦੇ ਨੂੰ ਹੁਲਾਰਾ ਦੇਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ: ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜਾ ਗਿੱਲ
- #DGP_PUNJAB : POLICE BUSTS DRUG SMUGGLING NETWORK OPERATED BY USA-BASED SMUGGLER, 23KG HEROIN RECOVERED
- ਮੈੜੀ ਮੇਲਾ: ਸ਼ਰਧਾਲੂਆਂ ਨੂੰ ਨਹੀਂ ਹੋਣ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਕੋਈ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨੀ – ਨਿਕਾਸ ਕੁਮਾਰ

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp