2021 में शिवसेना लोक भलाई के लिए करेगी पहले से भी बढ़ चढ़ कर कार्य

होशियारपुर (आदेश) : आज शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी के कमेटी बजार स्थित कार्यालय में पंजाब उपप्रधान रणजीत राणा का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान शशि डोगरा, शहरी प्रधान जावेद खान, शहरी उपप्रधान परमजीत सिंह पाला, श्री गुरु रविदास नगर एरिया प्रधान सौरभ कुमार पंडित, उपप्रधान संजय तथा भारी संख्या  में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
  इस अवसर पर रणजीत राणा शहर वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा आये हुये सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। इस अवसरपर  शशि डोगरा तथा जावेद खान ने कहा कि आने वाले वर्ष 2021 में शिवसेना लोक भलाई के कार्य पहले से भी बढ़ चढ़ कर करेगी। उन्होने कहा की पार्टी किसानों के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर खड़ी है तथा जब तक यह तीनों काले कानून तथा किसानों की दूसरी मांगे मानी नहीं जाती संघर्ष करती रहेगी। नगर निगम के चुनावों में बी.जी.पी. के खिलाफ हर वार्ड में अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Related posts

Leave a Reply