दसूहा में चोरों ने एक घर में बडी वारदात को दिया अंजाम ,10 हजार रुपए कैश व 5-6 तोला सोने के गहने चोरी कर हुए फुर्र

दसूहा 25 अक्टूबर (चौधरी) : स्थानीय शहर में दिन व दिन विभिन्न प्रकार की हो रही वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग दम्पति की स्कूटरी व सोने की चेन छीन कर लुटेरे फरार हो गए थे। एसी ही वारदात आज कृष्णा कालोनी में देखने के सामने आई है। जानकारी के अनुसार कृष्णा कालोनी दसूहा में लुटेरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए बडी वारदात को अंजाम दिया है । जिससे शहर के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। 

आज की ताजा घटनाक्रम में चोरों ने दिन दिहाड़े दसूहा की कृष्णा कालोनी में स्थित डा. विजय शर्मा के घर को निशाना बनाते हुए वहां से कैश और लाखों रुपये के सोने के गहने व अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। परिवार को इस बात का पता उस समय चला जब दोपहर करीब 2 बजे डा. शर्मा क्लीनिक से घर आए। इस सबंधी जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी नीलम शर्मा गुरायां अपने पिता का स्वास्थ्य पूछने गई हुई थी और बेटा एवं बहु चंडीगढ़ अपने चाचा के घर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि वे अपनी क्लीनिक पर चले गए थे तथा बाद दोपहर कराब 2 बजे जब वे अपने घर आए तो गेट का ताला बंद था व जब उन्होंने उसे खोल कर गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट अंदर से बंद था। गेट खटखटाने पर भी जब किसी ने नहीं खोला तो वे दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पडा था।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी अपनी पत्नी एवं आसपास रहते अपने रिश्तेदारों, जानकारों एवं पुलिस को दी।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने गुरायां से आकर देखा तो चोर अल्मारियों एवं ट्रंक आदि से कैश करीब 10 हजार रुपये तथा करीब 5-6 तोला सोने के गहने चोरी करके ले गए हैं।उन्होंने बताया कि उनका बेटा एवं बहु चंडीगढ़ से आ रहे हैं और कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता व उनके आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने सूचना मिलने पर जांच शुरु कर दी थी।

Related posts

Leave a Reply