किसान विरोधी बिल पास होने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

सुजानपुर 25 सितंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से किसान विरोधी  बिल पास करने के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से गांव मिर्जापुर में पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर साहिब सिंह साबा की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।इस मौके पर ठाकुर साहिब सिंह साबा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसान विरोधी बिल पास करके किसानों के साथ विश्वासघात किया गया है उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए ही इस प्रकार का बिल पास किया गया हैै।

उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह से किसानों के साथ है तथा उनका उनसे किसी प्रकार का कोई धक्का नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बिल के पास हो जाने से किसान तबाह हो जाएंगे देश का किसान पहले ही आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा है ऊपर से सरकार की ओर से किसान विरोधी फैसला करके किसानों की कमर तोड़ दी है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध चलता रहेगा जनक राज ,देशराज ,विपन, बिशन दास ,जगदीश राज, लकी, राजू, विनोद कुमार, राज कुमार ,संदीप सिंह,,गौरव ,गुरनाम सिंह ,सुखदेव सिंह,, अशोक कुमार, जसपाल सिंह ,उत्तम चंद आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply