गढदीवाला के गांव राजा कलां में स्वास्थ्य विभाग ने 683 लोगों की स्क्रीनिंग की

गढ़दीवाला 12 अगस्त(चौधरी /योगेश गुप्ता) : गढ़दीवाला के गांव राजा कलां में एक औरत की रिपोर्ट सोमवार शाम को करोना पाॅजटिव आई थी। जिसके चाहते स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव की आज स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य विभाग ने गांव के 155 घरों के 683 लोगों की स्क्रीनिंग की।स्वास्थ्य विभाग मुताबिक  सभी लोगों के लक्षण सामान्य पाए गए। इस मौके स्वास्थ्य कर्मचारी सरताज सिंह,मनजिंदर सिंह,ए एन एम भूपिंदर कौर, ए एन एम रूपिंदर कौर आशा वर्कर कमलेश रानी द्वारा स्क्रीनिंग की गई। 

Related posts

Leave a Reply