नगर कौंसिल चुनाव के मद्देनजर सुजानपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सुजानपुर 11 फरवरी (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नगर कौंसिल चुनाव को लेकर सुजानपुर में पुलिस की ओर से एसपी हेंपुष्प शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जो पुल नंबर 5 से शुरू होकर एमसी रोड सब्जी मंडी चौक विश्वकर्मा मंदिर चौक पुल नंबर चार पर संपन्न हुआ इस मौके पर एसपी हेंपुष्प शर्मा ने कहा कि नगर कौंसिल चुनावों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जे फ्लैग मार्च निकाला गया है ताकि लोग बिना किसी भर के मतदान में हिस्सा ले सकें तथा शरारती तत्वों में डर बना रहे इस अवसर पर डीएसपी रविंद्र सिंह, सुजानपुर के थाना प्रभारी अवतार सिंह थाना प्रभारी भारत भूषण एएसआई राजेश कुमार सहित विभिन्न थानों की फोर्स तथा श्रेया टीम उपस्थित थी फोटो सुजानपुर 3

Related posts

Leave a Reply