त्योहारी सीजन के मद्देनजर सुजानपुर पुलिस ने चलाया विशेष चैकिंग अभियान

सुजानपुर 31 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : त्योहारी सीजन को देखते हुए सुजानपुर पुलिस की ओर से थाना प्रभारी अवतार सिंह के नेतृत्व में सुजानपुर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया तथा दुकानदारों को सुरक्षा संबंधी जागरूक किया गया। संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सुजानपुर पुलिस की ओर से सुजानपुर के विभिन्न बाजार  में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। वहीं विभिन्न  चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों तथा लोगों से अपील की गई है कि वह भीड़ के समय ध्यान रखें कोई भी अनजान वस्तु को न  छुए संदिग्ध व्यक्तियों पर ध्यान रखें तथा अगर किसी भी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना पुलिस को दें। अगर कोई अनजान वस्तु कहीं पर पड़ी हुई हो तो उसे छुए ना इसकी जानकारी पुलिस को दी उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षा के लिहाज से सरकार के द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें

Related posts

Leave a Reply