26 का भारत बंद,मोदी सरकार की अर्थी में कील साबित होगा : खोसला, हरिंदर



दसूहा 25 नवंबर (चौधरी) :आज आल इंडिया बीमा कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर एक गेट रैली का आयोजन भोजनकाल के दौरान जालंधर मंडल के उपाध्यक्ष कमल खोसला, सचिव हरिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों व 26 नवंबर के भारत बंद के सन्दर्भ में किया। गेट रैली को संबोधित करते हुए कमल खोसला व एच पी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपनी मजदूर मुलाजिम एंव किसान विरोधी नितियां लागू करके प्रत्येक सैक्टर को देश विदेश के बड़े घरानों के हाथों बेचना चाहती है और उन्हें खुश करना चाहती है। किसान विरोधी तीनों आर्डिनेन्स लाने के बाद अब जीवन बीमा क्षेत्र का 10 आर पी ओ मर्जर में लाना चाहती है। जबकि करोड़ों लोग मोदी सरकार की विनाशकारीआर्थिक नितियों 
 के कारण अपना रोजगार खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 26 का भारत बंद मोदी सरकार की अर्थी में कील साबित होगा एंव सरकार को उसकी मारू आर्थिक नितियों से पीछे हरने में विवश कर देगा। इस मौके यश पाल राणा, ऐस पी दुग्गल, नरिंदर मैंगी, केशव चंद्र, त्रिलोचन सिंह, मोहन लाल, सुनीता रानी, मीना कुमारी, मनी, आशीमा, गणदीप, अनुज गोयल, सुनील कुमार, महिंद्र कौर, लवदीप सिंह, नरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply