Latest News :- भारतीय मानव कल्याण महासमीति रजि भारत की विचारधारा से अवगत् करवाया

होशियारपुर (आदेश, करण  लाखा) :- आज विशेष तौर पर बजवाड़ा गांव में एक विशेष मीटिंग जोकि विशाल सैनी जि़ला अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में की गई जिसमें परमवीर निवासी आदमवाल रोड, नज़दीक कुष्ट आश्रम, अमृत नगर अपनी टीम सहित भारतीय मानव कल्याण महासमीति रजि. भारत में शामिल हुए।
 
इस मीटिंग में विशेष तौर पर पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सूरज मट्टू जी पहुंचे तथा उन्होंने भारतीय मानव कल्याण महासमीति रजि भारत की विचारधारा से अवगत् करवाया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के लिए काम करने व पार्टी को मज़बूत करने के लिए प्रेरित किया व परमवीर जी को जि़ला वाईस प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विशाल सैनी जी ने कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने का प्रण लिया। इस अवसर पर जस्स भट्टी जी, बिट्टू लंगेरी, रवि, अब्दुल, करण कुमार, अमन वर्मा व अन्य साथी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply