किसानी संघर्ष दौरान चुनावों में पार्टीयों को उलझाना बहुत ही निंदनीय : रसूलपुर

(बैठक दौरान हल्का इंचार्ज शिअद अरविंदर सिंह रसूलपुर व अन्य)

नगर कौंसिल चुनावों सबंधी पार्ट्टी वर्करों की लगाई ड्यूटीयां

गढ़दीवाला 31 जनवरी (CHOUDHARY/ YOGESH GUPTA ) : आज हल्का टांडा इंचार्ज शिरोमणी अकाली दल बादल अरविंदर सिंह रसूलपुर की अद्यक्षता में गढदीवाला में एक हंगामी बैठक का अयोजन किया गया।इस बैठक दौरान नगर कौंसिल चुनावों के तहत विभिन्न वार्डो में अकाली दल के उमीदवारों के साथ पार्टी वर्करों की ड्यूटियां लगाई गई । इस मौके पर अरविंदर सिंह रसूलपुर ने कहा के पंजाब की कैप्टन सरकार ने जहाँ किसानी संघर्ष के दौरान नगर कौंसिल के चुनावों का ऐलान कर पंजाब के लोगो के साथ धोखा किया है वहीं दूसरी ओर किसान दिल्ली में संघर्ष कर रहे हैं व पार्टी वर्करों को चुनावों के तहत उलझा दिया गया है।उन्होंने कहा के कैप्टन सरकार को ऐसी स्थिति में कदापि चुनावों का ऐलान नहीं करना चाहिए था।इस मौके पर सर्कल अद्यक्ष गुरदीप सिंह दारापुर,इकबाल सिंह जौहल ,सरपंच गुरश्मिन्दर सिंह रम्मी , जसवंत सिंह पक्खोवाल,डॉ कर्म सिंह जौहल, गढ़दीवाला सर्कल अद्यक्ष कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर,शैंकी कल्याण,शुभम सहोता,विवेक गुप्ता,सोनू डफ़्फ़र,हरविंदर सिंह समरा ,सतवीर सिंह बेरमपुर,दलजीत सिंह,मलकीत सिंह सरपंच आदि अकाली वर्कर उपस्थित थे  । 


 

Related posts

Leave a Reply