जय बाबा शाह मुराद 21 वां वार्षिक छिंज मेला गाँव नाला में सफलतापूर्वक अमिट छाप छोड़ता हुआ संपन्न

(गांव नाला में ब्लॉक समिति मेंबर राणा रजिंदर सिंह  मेला आरम्भ करते हुए,साथ में बलकार सिंह इत्यादि)

ऐसे छिंज मेले पंजाब की पहचान : राणा रजिंदर


घरोटा 28 दिसंबर (शम्मी महाजन) : गांव नाला में जय बाबा शाह मुराद की याद में 21 वे एक दिवसीय वार्षिक छिंज मेला सफलतापूर्वक अमित छाप छोड़ता हुआ संपन्न हुआ। मेले में भारी संख्या में कड़ाके की ठंड के बावजूद इलाके के प्रमुख पहलवानों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन करते हुए तालियां वटोरी।  छिंज  मेला कमेटी तथा समूह गांव वासियों के सहयोग से आयोजित हुए इस  मेले की अध्यक्षता पहलवान बलकार सिंह ने की जबकि बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक समिति सदस्य राणा रजिंदर सिंह तथा विशेष अतिथि के तौर पर महिला नेत्री सुमन जोशी और चौकी इंचार्ज गोविंद प्रसाद उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ब्लॉक समिति सदस्य राणा राजेंद्र सिंह और महिला नेत्री सुमन जोशी ने कहा छिंज मेले पंजाब की छांन है। यह मेले यहाँ खेलों को उत्साहित करते हैं वहीं लोगों में प्रेम सद्भावना को भी मजबूत करते हैं।

उन्होंने युवाओं को नशे तथा अन्य कुरीतियों से दूर रहने को प्रेरित करते हुए इन खेलों की ओर ध्यान देने को प्रेरित किया। फाइनल कुश्ती मुकाबला में सनी पहलवान बियानपुर ने हनीफ पहलवान मिर्जापुर को पराजित किया। जबकि उप मुकाबले में रविंदर तथा शरीफ के मध्य मुकाबला बराबर पर रहा ।इस मौके पर अन्य मुकाबले में सुनील  ने रवि , मोहित  ने सुनील ने सोनू ने पंजाब , रंजीत   निमो , तेजिंदरने करतार ,रविंदर  ने सैम को पराजित करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अंत में मुख्य अतिथि राणा रजिंदर सिंह और सुमन जोशी तथा आयोजक बलकार सिंह व अन्य ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए ।इस मौके पर प्रकाश चंद ,ओंकार सिंह ,नरेंद्र कुमार ,अशोक कुमार, संजीव शर्मा,, विपिन कुमार ,तरसेम सिंह ,कालू ठाकुर ,डिम्पी ठाकुर, जगदीश सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply