जालंधर में 6 तथा फगवाडा में 1 करोना पाॅजटिव केस मिले

जालंधर, 13 जून :पंजाब में करोना पाॅजटिव मरीजों की गिनती में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे पंजाब के हालात काफी गंभीर होते जा रहे हैं। आज जालंधर में 6 करोना पाॅजटिव केस मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। जिसके साथ जिले में करोना पाॅजटिव मरीजों की संख्या 331पहुंच चुकी है। आज पाजीटिव मिले केसों में पांच पुरूष व एक 26 वर्षीय लडकी भी शामिल बताए जा रहे हैं।

यह सभी मरीज विभिन क्षेत्रों से सबंधित बताए जा रहे हैं। इसके अलावा फगवाडा के मुहल्ला प्रीत नगर की रहने वाला एक 34 वर्षीय व्यक्ति भी करोना पाॅजटिव सामने आया है।सूत्रों अनुसार स्वास्थ्य विभाग करोना पाॅजटिव मरीज के सपंर्क में आए लोगों की जांच में जुट गया है। करोना पाॅजटिव मरीज के परिवारिक मैंबरों की रिपोर्ट करोना नैगटिव सामने आई है ऐसा बताया जा रहा है ।

Edited by :Choudhary

Related posts

Leave a Reply