BREAKING..करोना का कहर लगातार जारी,25 और मरीजों की रिपोर्ट आई पाॅजटिव

जालंधर 22 जून : करोना महामारी जालंधर में अपना कहर बरसा रही। लगातार करोना पाजिटिव मरीज निकल के सामने आ रहे हैं। आज 25 और लोगों की रिपोर्ट करोना पाॅजटिव आई है तथा एक बुजुर्ग औरत की करोना कारण मौत हुई है। विभागीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलत्ता नामक औरत की मृत्यु हुई है। जिले में करोना मरीजों की संख्या 600 के करीब पहुंचने वाली है। जिनमें 320 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं तथा 229 मरीज एक्टिव हैं। जालंधर में करोना से अब तक मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच चुकी है।लगातार बढ़ रहे करोना पाॅजटिव मरीज के कारण जिला निवासियों के चिंताएं और बढती जा रही हैं।

Edited by :Choudhary

Related posts

Leave a Reply