जे.सी.डी.ए.वी कॉलेज दसूहा के एन.एस.एस वॉलंटियर ”युवा प्राइड ऑफ पंजाब” प्रोग्राम में हुए शामिल

दसूहा 7 अगस्त (चौधरी) : डायरैक्टर युवक सेवाएं पंजाब , प्रोग्राम कोआडिनेटर एन.एस.एस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रिंसीपल डा.अमरदीप गुप्ता के नेतृत्व में जे.सीडी.ए. वी कॉलेज दसूहा के एस.एस.एस.वाॅलंटियर ने पंजाब सरकार की ओर से15 से 24 वर्ष के नवयुवकों के सशक्तिकरण के लिए यूनीसिप के सहयोग के साथ ‘युवा प्राइड आफ पंजाब’ प्रोग्राम लॉच करने के समय फेसवक पर ऑनलाइन ज्वाइन किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नवयुवकों के साथ लाइव बातचीत की जो कि बहुत ही मुल्यवांन और सार्थक प्रेरणादायक थी।इस मौके चीफ सैक्टरी पंजाब मैडम बिन्नी महाजन ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार नवयुवकों के अच्छे भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है। इस मौके प्रोग्राम अफसर प्रो राकेश कुमार महाजन और डा शक्ति सिंह ने इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले वालंटियर का धन्यवाद किया। 

Related posts

Leave a Reply