बड़ी खबर : अमेरिका में दो जहाज़ आपस में हवा में टकराए, राजनेता को विमान उड़ाने का कोई खास अनुभव नहीं था READ MORE..

अमेरिका (सैन फ्रांसिस्को ) : अलास्का में हवा में दो विमानों के आपस में टकराने से आठ लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि इस हादसे में खुद विमान उड़ा रहे एक राजनेता की भी मौत हुई है। फिलहाल बचाव दल राहत एवं बचाव कार्य में लगा है। बताया जा रहा है कि उस राजनेता को विमान उड़ाने का कोई खास अनुभव नहीं था।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप पर सोल्तोना हवाई अड्डे के पास हवा में  सुबह दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के एक बयान के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे हवाई अड्डे से उत्तर-पूर्व में दो मील की दूरी पर एक इंजन वाले डी हैविलैंड डीएचसी -2 बीवर विमान दूसरे दो इंजन वाले पाइपर-पी12 विमान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए लोगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल हैं।

एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के अधिकारी दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। एनटीएसबी अलास्का के प्रमुख क्लिंट जॉनसन के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा स्टर्लिंग हाइवे के पास गिरा है। दोनों ही विमानों ने सोलडोन्टा एयरपोर्ट से उड़ान भरी और एंकोरेज शहर से करीब 150 मील दूर हवा में यह आपस में टकरा गए। 

Related posts

Leave a Reply