संयुक्त संघर्ष कमेटी रणजीत सागर डैम शाहपुर कंडी डैम प्रोजेक्ट ने किया सरकार के खिलाफ रोष मार्च

सुजानपुर 1 7अगस्त( राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : संयुक्त संघर्ष कमेटी रणजीत सागर डैम शाहपुर कंडी डैम पुरानी पेंशन स्कीम भी सरकार ने अभी तक बहाल नहीं की है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों को जल्द वेतन दोराई का लाभ दे दिए कि बकाया किस्तों तथा उसके एरियर को जारी करें नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करें।

जल स्रोत विभाग में खत्म की गई पोस्टों को दोबारा से बहाल करे  वहीं उन्होंने कहा कि डैम पर अधिकारी तथा कर्मचारी की पोस्टों को कम किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने सरकार से मांग की है कि रणजीत सागर डैम पर कर्मचारी तथा अधिकारियों की  पोस्टों की गई कटौती को रद्द किया जाए।

Related posts

Leave a Reply