व्यक्ति ने निकाली पिस्तौल, स्टाफ के इकट्ठा होने पर भागने में सफल रहा

व्यक्ति ने निकाली पिस्तौल, स्टाफ के इकट्ठा होने पर भागने में सफल रहा
 
नवांशहर (जोशी)
नवांशहर सिविल अस्पताल में शुक्रवार को टेस्ट करवाने आए एक व्यक्ति द्वारा लैब टेक्नीशियन पर पिस्तौल निकाल ली गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई, लेकिन आरोपी वहां से
पहले ही फरार हो गया।
 
जानकारी के अनुसार अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियल ने बताया कि एक व्यक्ति टेस्ट करवाने के लिए लैब में आया। उन्होंने उक्त
टेस्ट न होने की बात कही। इस पर उक्त व्यक्ति गुस्से में आ गया तथा उसने अस्पताल प्रबंधन द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए पिस्तौल निकाल ली। उक्तव्यक्ति के पिस्तौल निकालने के बाद अस्पताल में स्टाफ एकत्रित होने लगा, तो वह व्यक्ति वहां से भागने में सफल हो गया। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला
है, जिसमें उक्त व्यक्ति पहचाना जा रहा है, लेकिन उस समय उसके हाथ में पिस्तौल नहीं थी।

Related posts

Leave a Reply