आरएसडी बांध प्रशासन ने पांच हजार पौधों का रोपण किया शुरू

चीफ इंजीनियर व एसई हैडक्वाटर ने रोपे सजावटी एवं फूलदार पौधे

संवाददाता सूत्र 9855963127 जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बांध प्रशासन ने परियोजना की सुंदरता बढ़ाने के उदेश्य से पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि माहिरों की देखरेख में नई किस्म के पौधों का रोपण शुरू किया है जिसके लिए बांध प्रशासन के चीफ इंजीनियर संदीप कुमार सलुजा व एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन बांध स्थल पर पौधारोपण कर पूरे बांध स्थल पर पांच हजार पौधों को लगाने के लिए आदेश जारी किये।

चीफ इंजीनियर एसके सलुजा व एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन ने बताया कि बांध परियोजना पर पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बांध प्रशासन ने बांध स्थल के साथ लगती मैन सड़कों, महाराजा रणजीत सिंह के समृति स्थल के साथ लगती पहाडिय़ों, हैलीपैड के साथ लगते रोड, शहीदी समारक स्थल तथा अन्य साथ लगते स्थानों पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के माहिरों के सहयोग से बांध स्थल व उसके साथ लगते पार्को में पांच हजार विभिन्न विशेष प्रकार की प्रजातियों के पौधों को लगाने के लिए कार्य शुरू किये है।

उन्होने बताया कि उनके  सुझाव अनुसार, बांध परियोजना के विभिन्न स्थलों पर टेकोमा पीले फूल वाले पौधे, पिंक कनेर, हमेलिया व अन्य छायादार व फूलदार पौधों का रोपण कर बांध परियोजना की संूदरता को बढ़ाया जायेगा। उन्होने बताया कि बांध परियोजना के बांध स्थल के समीप जहां पर पर्यटन के लिए अन्य विश्राम गृह बनाने की योजना है, वहां पर भी इन पौधों को लगा कर उनकी पूरी देखरेख की जाएगी। इस अवसर पर सीई एसके सलुजा, एसई हैडक्वाटर नरेश महाजन, एसई व्यास देव, कार्यकारी अभियंता बीसी ठाकुर, अभियंता अनुराग ग्रोवर, एसडीओ महेश लाल, एसडीओ अजय रामपाल व अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply