सोशल वैलफेयर सोसायटी की प्रेरणा से करवाई शमशान भूमि के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना

जुगियाल / पठानकोट) क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) :  शाहपुर कंडी टाउन शिप के बांध परियोजना द्वारा बनाए शमशान घाट के शोशल वैलफेयर सोसायटी की ओर से बनाए गए शिव मंदिर में सोशल वैलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर सिंह के पुत्र संदीप सिंह की ओर से शिवलिंग की स्थापना करवाई गई। जिस की जानकारी देते हुए सोशल वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनंत राम शर्मा ने बताया कि सोसायटी की ओर से शमशान घट के बाहर एक सुंदर पार्क का निर्माण करवाया गया है। जिसमें फलदार, फूलदार और छाया के लिए पौधारोपण,शिव मंदिर का निर्माण के अलावा वहां बैठने के लिए सीमेंट के बैंच लगवाए गए हैं।

इसी के साथ शमशान घाट के अंदर भी पीपल का पेड़,आमले का पेड़ तथा फूलदार पौधे लगाए है। इस मौके अनंत राम ने बताया कि शमशान घाट ही मानव का आखरी घाट होता है तथा इसी उदेश्य से शामशान घाट मे सेवा के प्रकल्प किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शामशान घाट को जाने वाले रास्ते में टाइलें लगवाई जा रही है जिस को बांध प्रशासन ने एसटीमेट भी तैयार कर दिया है।उन्होंने बताया इस के अलावा सोसायटी की ओर से क्षेत्र मे भी अन्य सेवा के प्रकल्प किए जा रहे हैं। इस मौके पर अनंत राम शर्मा,महा सचिव यश पाल घाम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर सिंह,संदीप सिंह,करतार चंद,प्रदीप कुमार,रामपाल,तरसेम सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply