दुकानदारों व क्षेत्र निवासियों को चाइना के उत्पाद ना बेचने और खरीदने की अपील

जुगियाल / पठानकोट ( के के हैप्पी ) : शुक्रवार को शाहपुर कंडी टाउन शिप की कृष्णा मारकीट मे पिछले समय पर चाइना की भारत के सैनिकों के उपर की गई खिलौनी हरकत के विरोध मे कृष्णा मारकीट के अध्यक्ष और भाजपा धार मंडल के उपाध्यक्ष सुरिंदर सिंह मनहास की अध्यक्षता मे रोष प्रदर्शन कर चाइना के मोबाईल जलाए गए। इस रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सुरिंदर मनहास ने बताया कि भारत का गद्धार पड़ोसी देश हमेशा भारत के साथ धोखा करता आया है।उन्होंने कहा कि भारत एक शांति पसंद मुलक है और अगर भारत के साथ कोई भी देश गद्धारी कर भारत के उपर हमला करने यां भारत वर्ष के वीर सैनिकों के उपर प्रहार करे गा तो उसे भारत जवाब देना अच्छे तौर पर जानता है।

उन्होने कहा कि अब भारत देश 1962 वाला नही ब्लकि 2020 का नया भारत है जो देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव मे दुश्मनों को सबक सिखाने मे पूरी तरह सक्षम है। इस मौके पर उन्होने सभी दुकानदारों से अपील की कि वह चाइना के उत्पात अपनी दुकानों पर ना लाए साथ ही मे क्षेत्र वासियों को अपील की है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने हेतु स्वदेशी उत्पात ही खरीदे और चाइना के उत्पात का बहिष्कार करें। इस मौके पर बिटू मनहास,अनिल सिंह, प्रवीन कुमार,गुरबचन सिंह,विवेक कुमार, तीर्थ शर्मा,मनोहर लाल, अजीत सिंह, पप्पू के अलावा अन्य दुकानदार मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply