खालसा कालजीऐट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला का 12 वीं का नतीजा रहा शतप्रतिशत

गढ़दीवाला 24 जुलाई(चौधरी /योगेश गुप्ता) : खालसा कालजीऐट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला के इंचार्ज मैडम कंवलजीत कौर सहोता ने बताया कि पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं के नतीजों में खालसा कालजीऐट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला का नतीजा शतप्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में साइंस विभाग की छात्रा कामना डडवाल ने 95.5 % अंक हासिल करके काॅलेज में पहला स्थान हासिल किया है। स्नेह लता 89.7% अंक, पुनीता मन्हास ने 89.3% अंक हासिल करके कमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

इसी तरह कामर्स विभाग की छात्रा तरनवीर कौर ने 92.6% अंक हासिल करके स्कूल का नाम रौशन किया है। इस मौके काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ सतविंदर सिंह ढिल्लों ने बढीया अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ सतविंदर सिंह ढिल्लों ने काालजीऐ स्कूल के अध्यापक सहिबान प्रो कंवलजीत कौर सहोता(स्कूल इंंचार्ज),प्रो सुखविंदर कुमार, प्रो सीमा कुमारी, प्रो कुषमा, तथा प्रो दलजीत कौर को इस शानदार नतीजे के लिए वधाई 
दी तथा  विद्यार्थियों को ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। 

Related posts

Leave a Reply