माहिलपुर में ससुराल जाकर अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी

माहिलपुर/ होशियारपुर (अश्वनी ) : होशियारपुर में  एक शख्स ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है जबकि इस घटना में उसके सास-ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

घटना माहिलपुर के गांव बघौड़ा की है, जहां रेलवे कर्मचारी हरदीप कुमार ने अपने ससुराल पहुंचते ही घर में बैठी पत्नी आशा रानी (50) पर टूट पड़ा और तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए सास-ससुर पर भी हरदीप कुमार ने हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हरदीप और आशा के तीन बच्चे हैं, जो सभी विदेश में हैं।

घटना के बाद गांव वालों ने घायल हुए तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां आरोपी की पत्नी आशा रानी को डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया। वहीं उसके माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  
 

Related posts

Leave a Reply