KK HAPPY : यूथ अकाली दल जिला प्रधान जसप्रीत सिंह राणा व उनकी टीम की और से सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए किटे दी गई

सरकार से सफाई कर्मचारियों के लिए 50 लाख रूपए का बीमा करने की मांग
जुगियाल 20 अप्रैल हैप्पी


शिरोमणि अकाली दल बादल की यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष जसप्रीत सिंह राणा व  उनकी टीम की ओर से बांध परियोजना की कालोनी में सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मचारियों, सीवरेज व्यवस्था को सुचारू ढंग से चालू रखने वाले तथा अन्य कर्मचारियों को निशुल्क कोविड-19 से बचाव करने वाली सुरक्षा किटे दी गई। इसके साथ ही यूथ अकाली दल की टीम ने सफाई कर्मचारियों के साथ पूरी कालोनी में स्वच्छता को बढावा देने के  कार्य में सहयोग दिया। यूथ जिला अकाली दल के अध्यक्ष जसप्रीत राणा ने बताया कि इस समय पूरे देश व हरेक क्षेत्र में कफ्र्यू व लाकडाउन होने के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है तथा यह सफाई कर्मचारी अपने जीवन को जोखिम में रख कर स्वच्छता को बढावा दे रह है, जिसके लिए सरकार को इन सफाई कर्मचारियों का 50 लाख रूपए का बीमा करना चाहिए।  उन्होनें कालोनी निवासियों व आस पास के क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहे तथा सुरक्षित रहे। इस अवसर पर यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष जसप्रीत सिंह राणा, रणजीत सिंह गौंसल, गुरमीत सिंह, बिक्रम सिंह, हरविंद्र ङ्क्षसह व अन्य उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply