Latest News :- कोरोना काल मे कार्य करने वालों टीचरों को किया सम्मानित

कोरोना काल मे कार्य करने वालों टीचरों को किया सम्मानित
पठानकोट(जुगियाल) 31 जनवरी केके हैप्पी :- शाहपुर कंडी हाई स्कूल मे टीचरों को सम्मानित करते हुये मुख्य अतिथि डा एमआर विर्दी, चीफ मैनेजर सोम राज, जुगल किशोर साथ में अन्य टीचर। सरकारी हाई स्कूल शाहपुर कंडी मे हैड टीचर रेनू सैनी की अध्यक्षता मे ऐक सम्मान समारोह करवाया गया। जिस मे मुख्य अतिथि के रूप मे सेवामुक्त चीफ मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक सोम राज और सेवामुक्त एसएमओ रणजीत सागर बांध अस्पताल डा एमआर विर्दी तथा सेवामुक्त हैड टीचर सरकारी हाई स्कूल शाहपुर कंडी जुगल किशोर विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित हुये। इस मौके पर सेवामुक्त हैड टीचर जुगल किशोर की ओर से स्कूल के पूरे स्टाफ को कोरोना काल मे स्कूल मे रह कर आन लाईन कक्षाए लेने, लोगों को कोरोना से बचने के लिये जागृरक करने पर र्मडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि जब सभी लाग अपने घरों मे कोरोना के डर के कारण बैठे हुये थे तब स्कूल के पूरे स्टाफ ने हैड टीचर रेनू सैनी के नेतृत्व और कुशल सहयोग से पूरे कोरोना काल मे स्कूल मे उपस्थित हो कर छात्रों की पढ़ाई को आन लाईन जारी रखा। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवामुक्त चीफ मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक सोम राज और सेवामुक्त एसएमओ रणजीत सागर बांध अस्पताल डा एमआर विर्दी तथा सेवामुक्त हैड टीचर सरकारी हाई स्कूल शाहपुर कंडी जुगल किशोर ने हैड टीचर रेनू सैनी और स्कूल के पूरे स्टाफ को बधाई दी और आगे से और भी कृशलता से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर डा एमआर विर्दी, मैनेजर सोम राज, रेनू सैनी, किरन बाला, सुनीता ठाकुर, सवित्री, पूनम शर्मा, किरन शर्मा, कंचन शर्मा, किरन भट, साक्षी, नीलम, जसलीन, परमजीत कौर, मुकेश, सत्यपाल, प्रदीप शर्मा, राज कुमार, नरेन्द्र सिंह, सुखजिंदर सिंह के इलावा अन्य अध्यापक मौजूद

थे।

Related posts

Leave a Reply