KK HAPPY : 21 दिन से क्वेरेटाइन हुये जिला पठानकोट और जिला होशियार पुर से लगभग 1500 से 1800 प्रवासी मजदूर अपने घरों मे रवाना

21 दिन से क्वेरेटाइन हुये जिला पठानकोट और जिला होशियार पुर से लगभग 1500 से 1800 प्रवासी मजदूर अपने घरों मे रवाना
शाहपुर कंडी टाउन शिप से 102 प्रवासी मजदूर जम्मू कश्मीर और 8 प्रवासी मजदूर यूपी के लिये रवाना। 
मजदूरों के चेहरे खिले शिव सैनिकों और स्वामी दिव्या नंद जी का आभार प्रगट किया।
सभी मजदूर स्वस्थ, स्वस्थ विभाग ने की जांच। 
 जुगियाल 20 अप्रैल हैप्पी

जिला पठानकोट के डिप्टी कमीश्नर के आदेशों अनुसार जिला पठानकोट के शाहपुर कंडी, डिफैंस रोड, बाठ साहिब, नंगल भूर और मुकेरिआ से अलग अलग जगहों पर लगभग 1500 से 1800 कोवंरटाईन किये मजदूरों को पंजाब रोडवेज की 18 से च्यादा बस्सों मे जम्मू कशमर, यूपी और विहार के इलावा अन्य स्थानों मे भेजा गया तथा निर्देश दिये गये कि इन प्रदेशों मे फंसे अलग अलग पंजाब मूल के निवाहसियों को ला कर उनके घरों तक पहूचाया जाये। गौर तलब है कि  कोविड-19 की महामारी के चलते जम्मू कश्मीर की सीमा लखनपुर से कठूआ को प्रवेश कर रहे 102 तथा जम्मू कश्मीर से पंजाब मे प्रवेश कर रहे 8  प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए 30 मार्च को 110  प्रवासी मजदूरों को शाहपुर कंडी टाउन शिप के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के केशव सतसंग हाल में क्वारंटाइन किया गया था। पहले तो इन लोगों को 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया गया था फिर 13 अप्रैल को 16 अप्रैल तक 4 दिन के लिये बाद मे क्वारंटाइन और 19 अप्रैल तक 3 दिन बढ़ाया गया। जिस कारण दो बार इन प्रवासी मजदूरों के भूख हड़ताल कर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया। आखिर कार जम्मू कश्मीर सरकार, पंजाब सरकार तथा केंद्र के दखल के बाद इन 102 प्रवासी मजदूरों को लखनपुर के लिये और 8 मजदूरों को गाजीपुर यूपी के लिये सरकारी बसों द्वारा उनके घरों को रवाना कर दिया गया है। जाने से पहले इन सभी मजदूरों के स्वस्थ की जांच की गई तथा स्वास्थ पाए गये जिस कर प्रमाण पत्र भी स्वस्थ विभाग की ओर से दिया गया है ता जो इन सभी को अपने क्षेत्र मे प्रवेश के लिये कोई दिक्कत ना उठानी पड़े। जिस से 21 दिन के बाद इन मजदूरों को अपने घरों को जाने की खुशी साफ झलकती दिखाई दी। इस मौके पर जम्मू कश्मीर के गुल मुहमंद, रफीका, कुलदीप सिंह, विशाल, हनीफ, शंकर सिंह, विधि सिंह, सोनू, विकास, युसुफ, पंकज, विशाल तथा यूपी के राम दुलारे चौहान, सुरिंदर, अभिदेश कुमार, सुरजीत कुमार, पिंटू चौहान अरविंद चौहान, सोहित, गोविंद  ने पुलिस प्रशासन, श्री अद्धैत स्वरूप आश्रम के महा मंडलेश्वर, शिव सैनिक, कर्मचारी दल पंजाब, एनआरआई क्ल्ब और युवा संगठन जुगियाल का धन्यवाद किया जिन्होने 21 दिन उनको पेट भर खाना खिलाया। उन्होने ने एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप और पंजाब, जम्मू कश्मीर तथा केंद्र की सरकार का आभार प्रगट किया जिन के सहयोग से इस कठिन घड़ी को वह पार कर सके और उनकी व्यवस्था के कारण वह अपने अपने घरों को जा रहे है। 

Related posts

Leave a Reply