के.एम.एस. कॉलेज में चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे कुमार ऑडिटोरियम का शुभ आरंभ : प्रिं.डा.शबनम कौर

दसूहा 28 जुुलाई (चौधरी) : आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी.एंड मैनेजमेंट चो.बंता सिंह कलोनी दसूहा में चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन चो. कुमार सैनी द्वारा बनाए जा रहे कुमार ऑडिटोरियम का विधि पूर्वक शुभ आरंभ किया गया। इस अवसर पर पंडित तरदीप मिश्रा द्वारा श्री विश्वकर्मा महाराज जी की पूजा के साथ साथ नवग्रहों की पूजा अर्चना की गई और देश में बढ़ रही करोना महामारी के बचाव के लिए और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कुमार ऑडिटोरियम का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में स्टील की बेसिक स्ट्रक्चर, दूसरे चरण में दीवारों की ऊसारी, तीसरे चरण में फुली ए.सी. करना होगा। इस अवसर पर औरों के इलावा चेयरमैन चो. कुमार सैनी, श्रीमती रजनी शर्मा, श्रीमती संतोष गिल, डॉयरेक्टर मानव सैनी, विपन गंभीर, योगेश वर्मा, संदीप शर्मा, लखविंदर कौर, राकेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, मिस्त्री हरमिंदर सिंह, हरमनदीप सिंह, इनायत सैनी और तोशांत सैनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply