पंजाब भर में 99 % अंक प्राप्त करने पर गुरजीत कौर को के.एम.एस.कॉलेज ने किया सम्मानित : प्रिं.डॉ.शबनम कौर

कॉलेज की श्रीमती मंजुला सैनी आशीर्वाद योजना तहत 100% स्कॉलरशिप विद्यार्थी होने का गौरव किया प्राप्त

दसूूहा 30 जुलाई (चौधरी) : आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस.कॉलेज ऑफ आई .टी.एंड मैनेजमेंट चो. बंता सिंह कलोनी दसूहा में एक समारोह द्वारा गुरजीत कौर पुत्री रूप लाल निवासी उस्मान शहीद विद्यार्थी सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा को के.एम.एस. कॉलेज में पूरे पंजाब में से 99% अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया और उसने आज से के.एम.एस. कॉलेज की श्रीमती मंजुला सैनी आशीर्वाद योजना तहत 100% स्कॉलरशिप विद्यार्थी होने का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता पाल ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शबनम कौर और डायरेक्टर मानव सैनी को कहा कि वह अपनी संस्था का एक होनहार हीरा आज से आपको सौंप रही है। समय आने पर यह विद्यार्थी आपके कॉलेज और इलाके का नाम रोशन करेगी। कॉलेज के चेयरमैन चौ. कुमार सैनी ने विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और संस्था से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर औरों के अलावा साबका काउंसलर रमेश शर्मा,लेक्चरर रविंद्र सिंह, सरिता रानी,कश्मीर कौर, कमलजीत कौर, पंकज रतन, बख्शीश कौर आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply