केएमएस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नई शिक्षा नीति का स्वागत – एम.एस. रंधावा

के एम एस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नई शिक्षा नीति का स्वागत – एम.एस. रंधावा खेतीबाड़ी विभाग

 दसूहा 4 अगस्त (चौधरी) :आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम.एस. कॉलेज ऑफ आई.टी. एंड मैनेजमेंट चो. बंता सिंह कलोनी दसूहा में एम.एस. रंधावा खेतीबाड़ी विभाग के फैकल्टी मेंबरों और सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने केंद्रीय सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20 20 के ऐलान का स्वागत किया। इस नई नीति में टेक्निकल और प्रैक्टिकल शिक्षा पर जोर दिया गया है जिससे हमारी शिक्षा प्रणाली भी दुनिया के दूसरे प्रगतिशील देशों के सामान्य हो जाएगी।

विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा के बाद कि अपने भविष्य को मद्दे नजर रखते हुए अपनी शिक्षा की दिशा निर्धारित करने का अवसर मिलेगा। नई शिक्षा प्रणाली में किसी भी विद्यार्थी का कोई भी साल बेकार नहीं जाएगा। इस अवसर पर औरों के इलावा फैकल्टी मेंबर रणवीर सिंह, गुरिंदरजीत कौर और विद्यार्थी शिवानी मन्हास, लक्ष्यदीप झांस, कोमल, गीतांजली, हरप्रीत सिंह और बाकी विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply