पंजाब को प्रदूषण रहित और हरा भरा रखने के लिए सावन महीने में पौधे लगाने का लिया प्रण : प्रिं.डॉ.शबनम कौर


दसूहा 6 अगस्त (चौधरी ) : आई के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से स्थापित के.एम. एस.कॉलेज ऑफ आई. टी.एंड मैनेजमेंट चौ.बंता सिंह कलोनी दसूहा में एम.एस.रंधावा खेतीबाड़ी विभाग के कैंपस में हरियावल पंजाब प्रोग्राम के तहत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण के दिन एक मनमोहक,अमन शांति और ठंडक का प्रतीक चील का पौधा चेयरमैन चौ.कुमार सैनी के द्वारा लगाया गया।

इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ.शबनम कौर ने सावन के महीने में पंजाब को हरा भरा और प्रदूषण रहित रखने के लिए पौधे लगाने की महत्ता पर जोर दिया और विद्यार्थीयों से प्रण दिलवाया कि वह एक एक पौधा जरूर लगाएंगे।इस मौके विद्यार्थियों के अलावा डायरेक्टर मानव सैनी, लखविंदर कौर,मनप्रीत कौर,राकेश कुमार,गुरप्रीत सिंह, हरमनदीप सिंह, सुमन कुमारी,दलजीत कौर,संजय और माली राजू आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply