TOP NEWS: प्रिं. राकेश जैन के सेवानिवृत्त होने पर समूह स्टाफ ने उन्हें शानदार विदायगी पार्टी दी

प्रिं राकेश जैन के सेवानिवृत्त होने पर समूह स्टाफ ने उन्हें शानदार विदायगी पार्टी दी। उन्होंने 36 वर्ष इस स्कूल में अपनी सेवाएं निभाई। प्रिं राकेश जैन ने इस स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। उसके उपरांत एम एस सी मैथ तक शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने इसी स्कूल में 19 अप्रैल 1984 में बतौर हिसाब मास्टर अपनी सेवाएं निभाई शुरू की। वह बहुत ही इमानदार व मेहनती इंसान के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 1 दिसंबर 2010 को बतौर कार्यकारी प्रिंसीपल अपनी सेवाएं शुरू की।

प्रिं. राकेश जैन के सेवानिवृत्त होने पर समूह स्टाफ ने उन्हें शानदार विदायगी पार्टी दी

-उन्होंने 36 वर्ष इस स्कूल में अपनी सेवाएं निभाई

-प्रिं राकेश जैन इमानदार व मेहनती इंसान के तौर पर जाने जाते हैं

-उन्होंने 10 वर्ष के लगभग बतौर कार्यकारी प्रिंसिपल अपनी सेवाएं निभाई


गढदीवाला / होशियारपुर  (चौधरी, करण लाखा ) : आज के. आर. के डीएवी स्कूल गढ़दीवाला के प्रिं राकेश जैन के सेवानिवृत्त होने पर समूह स्टाफ ने उन्हें शानदार विदायगी पार्टी दी। उन्होंने 36 वर्ष इस स्कूल में अपनी सेवाएं निभाई। प्रिं राकेश जैन ने इस स्कूल में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। उसके उपरांत एम एस सी मैथ तक शिक्षा ग्रहण की।

उन्होंने इसी स्कूल में 19 अप्रैल 1984 में बतौर हिसाब मास्टर अपनी सेवाएं निभाई शुरू की। वह बहुत ही इमानदार व मेहनती इंसान के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 1 दिसंबर 2010 को बतौर कार्यकारी प्रिंसीपल अपनी सेवाएं शुरू की।

उन्होंने 10 वर्ष के लगभग बतौर कार्यकारी प्रिंसिपल अपनी सेवाएं निभाई। आज 30 जनवरी को बतौर कार्यकारी प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके सेवा निवृत्त होने पर स्कूल कमेटी मैंबर दीपक जैन, ललित सेठ व व शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।

इस दौरान पूर्व प्रिंसिपल बचितर सिंह और सुखदेव सिंह डोगरा ने भी उनकी सेवाएं को सराहा। 

इस मौके समूह स्टाफ ने भी शानदार विदायगी दी। इस मौके स्कूल कमेटी मैंबर दीपक जैन ने उनके द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको बधाई दी। इस मौके कांग्रेस कमेटी मैंबर पंजाब जोगिंदर सिंह गिलजियां,ए ई ओ होशियारपुर दलजीत सिंह, प्रिसिंपल शैलेन्द्र ठाकुर, हैडमास्टर अलावलपुर संजीव शर्मा, हैडमास्टर रूडका कलां गोपाल कृष्ण, डॉ स्वर्ण कांत, डॉ मोहन लाल थमन, एप्डवोकेट संदीप जैन, इक़बाल कोक्ला ,शिव कांत कपिला, अनीता कपिला, पूर्व पार्षद शिव दयाल,तरसेम लाल, पवन कुमार, केशवानंद शर्मा , सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार सहित भारी संख्या में शहर निवासी  उपस्थित थे.

इसके अलावा होशियारपुर से आत्मां नन्द जैन सभा के प्रधान राकेश जैन, अरुण जैन, आशु जैन, विनोद जैन, विनीत जैन और कैनेडियन दोआबा टाइम्स के संपादक आदेश परमिंदर सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।  

THIS NEWS WILL BE UPDATED- ADESH

 

Related posts

Leave a Reply