के आर के डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला का 12 वीं का नतीजा रहा शानदार

गढ़दीवाला 22 जुुलाई (चौधरी / योगेश गुप्ता) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं के नतीजों में के आर के डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला  के विद्यार्थियों का नतीजा  शानदार रहा है। जिसमें स्कूल के साइंस नान मेडीकल में गगनदीप ने 96.88% अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। प्रिया ने 95.55% अंक तथा सिया कुमारी ने 94.88% अंक प्राप्त करके कमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

साइंस मेडीकल ग्रुप में मुकेश ने 88.4% अंक, दशक जैन ने 87.33% तथा मानसी ने 86% अंक प्राप्त करके कमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।कामर्स ग्रुप में हरप्रीत सिंह ने 81.11% अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया है। भूपिंदर सिंह ने 78% तथा रजनीश ने 76% अंक प्राप्त करके कमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।

जबकि आर्ट्स ग्रुप में मनरूप कौर ने 93.33% अंक, जौली ने 88.88% अंक  तथा राजवीर कौर ने 86% अंक प्राप्त करके कमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।स्कूल प्रिंसिपल राकेश जैन ने सभी होनहार विद्यार्थियों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए वधाई देते हुए उनके शानदार भविष्य की कामना की तथा स्कूल के समूह स्टाफ को वधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। 

Related posts

Leave a Reply