UPDATED: आईपीएल के इतिहास (IPL history) में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में 3 सुपरओवर (IPL Super Over) देखने को मिले, किंग्स इलेवन पंजाब 2nd Super Over मुंबई इंडियंस को हराकर बाजी मारी

आईपीएल के इतिहास (IPL history) में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में 3 सुपरओवर (IPL Super Over) देखने को मिले.
आईपीएल 2020 का 35वां मैच हैदराबाद और केकेआऱ के बीच टाई रहा, जिसके बाद सुपरओवर में केकेआर ने जीत दर्ज की.
वहीं, आईपीएल 2020 (IPL 2002) के 36वें मैच में पंजाब और मुंबई की टीम एक दूसरे के खिलाफ टाई मैच खेली और फिर सुपरओवर से हार और जीत का फैसला हुआ.
हैरानी की बात ये रही कि पंजाब और मुंबई के बीच खेला गया पहला सुपरओवर टाई रहा जिसके बाद दूसरी बार सुपरओवर खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब  (KXIP Vs MI 2nd Super Over) ने बाजी मारी और KXIP vs MI का मैच बेहद रोचक रहा। इस पुरे मैच में के.एल. राहुल छाए रहे।

Related posts

Leave a Reply