Lates News :- मीनाक्षी लेखी मैंबर पार्लियामैन्ट की तरफ से संसद में दिए गये बयान की शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रेटिक) पार्टी सख्त शब्दों में निंदा करती है

मीनाक्षी लेखी मैंबर पार्लियामैन्ट की तरफ से संसद में दिए गये बयान की शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रेटिक) पार्टी सख्त शब्दों में निंदा करती है

होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- आज सतविंद्र पाली सिंह ढॅट्ट रामदासपुर प्रधान शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रेटिक) की प्रधानगी में जिला संगठन की एक मीटिंग हुई। जिसमें स. अवतार सिंह जौहल पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, मास्टर कुलविन्द्र सिंह जंडा वरिष्ठ नेता, स. परमिन्द्र सिंह पन्नु चेयरमैन पी.ए.डी.बी., स. बलबीर सिंह कलोया पूर्व एस.डी.ओ. विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मीटिंग में भाजपा सांस्द मीनाक्षी लेखी द्वारा संसद में दिए गये बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
 
इस अवसर पर प्रधान सतविंद्र पाली सिंह ढॅट्ट ने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में 95 प्रतिशत से अधिक योगदान डालने वाले राज्य तथा कौम को मुठ्ठी भर तथा अमीर किसान कहना भा.ज.पा. की आंतरिक घिनौनी सोच को दर्शाता है जो कि किसानों तथा मज़दूरों को आत्म निर्भर नहीं होने देना चाहती। इस लिए यह तीनों किसान तथा मज़दूर विरोघी, कृषि के काले कानून देश में लाये गये हैं ताकि कार्पोरेट घराणों का कृषि क्षेत्र में कब्ज़ा हो जाए। इन कानूनों का मकसद यह है कि देश की 85 प्रतिशत अबादी जो की किसान व मज़दूर है उनको दबा कर रखा जाए, ताकि वो अपने अधिकारों के लिए आवाज़ ना उठा सकें। शिरोमणि अकाली दल (डैमोक्रेटिक) हमेशां किसानों तथा मज़दूरों के साथ खड़ा रहा है तथा भविष्य में भी इनके संघर्ष में पूरा साथ देगा। हम मीनाक्षी लेखी के इस किसान विरोधी, सामप्रदायिक बयान की कड़ी निंदा करते हैं तथा मीनाक्षी लेखी से मांग करते हैं कि वो अपने इस  गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए पंजाब की समूह जनता से माफी मांगे।
 
इस अवसर पर स. बलवंत सिंह बरियाल, मनजीत सिंह रौबी, स. जगतार सिंह बलाला डायरैक्टर मिल्क प्लांट, स. हरकंवलजीत सिंह सहोता, स. बलबीर सिंह जी नत्था वरिष्ठ नेता, स. हरमिंदर सिंह कंग पूर्व सरपंच, जसदीप सिंह रामदासपुर, गुरजीत सिंह करन, गुरतेज सिंह घुंडा, भुपिंदर सिंह रिटायर्ड मुलाजि़म, स. धनी राम जी, सुखविन्द्र सिंह रिटायर्ड मैनेजर, बलविन्द्र सिंह बॉबी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply