latest : मोहल्ला प्रेमगढ़ में बाबा चानों जी का आयोजन बेहद उत्साह के साथ मनाया गया

होशियरपार :  सुतहरी रोड स्थित मोहल्ला प्रेमगढ़ में बाबा चानों जी का आयोजन बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्याक्रम में जिला भाजपा महासचिव सुधीर शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

 

करीब 11 बजे शंडे की रसम नौजवैन सभा के अध्यक्ष राजेश मल्ल और भाजाप महासचिव हौशियरपुर में अदा की। इस रस्म में सुर¨दर शिंदा, सतीश कुमार, राहुल, अशोक कुमार, डिम्पल, परवीन, संदीप रवि कुमार ने भी हाजरी लगवाई।

 

दोपहर को लंगर की रसम अदा की गई वह बाबा चोनों जी का गुणगान किया गया व उनके जीवन के बारे में बताया गया।

 

इस धार्मिक समारोह में शहर के हर हिस्से में करवाए जाने चाहिए तभी एक सुहिरद समाज बनता है। उन्होंने इस दौरान नशों के प्रति नौजवानों को जगरूक किया। उसके अलावा सुधीर शर्मा ने नौजवानों को नशे से दूर रहने शपथ भी दिलाई।

Related posts

Leave a Reply