LATEST : गुरदासपुर में होने वाली धन्यवाद महा रैली , भारी संख्या में महिला शक्ति करेंगी मोदी जी का अभिनन्दन- पार्षद तलवाड़

HOSHIARPUR (JULKA, SATWINDER SINGH, THAPER) युगों युगों बाद कोई एक शक्स ऐसे पैदा होता है, जो समस्त मानवता की भलाई के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देता है। ऐसी ही महान शख्सीयत माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारत का नेतृत्व करने का शुभ अवसर प्रदान हुआ है। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड ने गुरदासपुर में होने वाली धन्यवाद महा रैली की तैयारियों संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए कहे।
पार्षद तलवाड़ ने कहा कि मातृ शक्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कार्य किए है, उन कार्यो के चलते महिला शक्ति जोरशोर से इस रैली में भाग लेंगी। पार्षद तलवाड़ ने कहा कि पंजाबियों एवं देश विदेश में रहते गुरुद्वारा साहिब के श्रध्दालुओं की मांग, बिछड़े हुए गुरु धामों के दर्शन दिदार की मांग जो पूरी होने जा रही है, उसके लिए समस्त पंजाबी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रक्ट करने के लिए गुरदासपुर पहुंचेगे।
इस मौके पर पंजाब यूथ डेवेल्पमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, साहिल सांपला, मनजीत कौर, गुरबचन कौर, जसवीर कौर, सुखजीत कौर, मोहिन्द्र कौर, सोनिया, मंदीप कौर, परमिंदर कौर,बलवीर कौर, सोनिया, प्रमीला देवी, र्नसीला देवी व दविन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply