latest : कैबिनेट मंत्री जिंपा ने राजपूत सभा को सौंपा 3 लाख रुपए का चैक

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने राजपूत सभा होशियारपुरको सौंपा 3 लाख रुपए का चैक
– कहा, समाज सेवा में राजपूत सभा का अहम योगदान
होशियारपुर, 23 अप्रैल
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के विकास व आपसी सद्भाव बनाए रखने में राजपूत सभा का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि सभा की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में बेमिसाल कार्य किए जा रहे हैं। वे आज राजपूत सभा होशियारपुर को सभा को 3 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सभा चेयरमैन जसबीर सिंह कंवर, अध्यक्ष गुरबख्श सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजपूत सभा होशियारपुर में समाज सेवा के कई प्रकल्प चला रही है और सामाजिक हित के लिए हमेशा आगे रहती है। उन्होंने सभा के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि सभा की ओर से किए जाने वाले समाज सेवी कार्यों को पंजाब सरकार हमेशा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा समाज हित में कार्य करने वाली सभाओं को सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. जसबीर सिंह परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया सचिव अजय राणा, महासचिव कैप्टन सुभाष डडवाल, संयुक्त सचिव हर कृष्ण गोपाल जसवाल, कोषाध्यक्ष मीर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह कंवर, विक्रम पटियाल, अनिल ठाकुर व मुख्य सलाहकार सतीश जसवाल भी मौजूद थे।
                                             —–

subscribe channel for latest updates

Related posts

Leave a Reply