latest : पूजा शर्मा को शिक्षा एवम समाजिक कार्यो के लिए डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से सन्मानित किया गया

HOSHIARPUR (ADESH) डिवाईन पब्लिक स्कूल पुरहिरा की प्रिंसिपल एवम् श्रीमति सरस्वतीं देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की मुख्य प्रबंधक श्रीमती पूजा शर्मा को शिक्षा एवम समाजिक कार्यो में अग्रिम सेवाओं के लिए डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से सन्मानित किया गया I

अवंतिका फाउन्डेशन दिल्ली दुवारा आयोजित कार्यकर्म में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी के संयुक्त सचिव आई.ए.एस. अधिकारी श्री रमेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे I इनकें इलावा अ`वंतिका फाउन्डेशन दिल्ली के निर्देशक डॉ. आनंद अग्रवाल, एन.आर.आई. डाक्यूमेंट्री एक्सपर्ट्स दविंदर कौर तथा भारत सरकार के स्टैंडिंग कोंसल अधिवक्ता राकेश भाटिया विशेष रूप से उपस्थित थे I  इस कार्यकर्म   अवंतिका फाउन्डेशन दिल्ली दुवारा  श्रीमती पूजा शर्मा को शिक्षा एवम समाजिक कार्यो में अग्रिम सेवाओं के लिए डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से सन्मानित किया गया I 

Related posts

Leave a Reply